1 से 50 तक गिनती हिंदी में | 1 to 50 hindi number counting

इस लेख में आपको 1 से लेकर 50 तक हिंदी गिनती की पूरी जानकारी मिल जायेगी जिसकी मदद से आप आसानी से 1 से 50 तक हिंदी गिनती सीख पायेंगे।

आज के समय में अंग्रेजी संख्या का इस्तेमाल ज्यादा होने के कारण बहुत से लोगों से हिंदी संख्या नहीं बनती हैं।

और अगर आपसे भी हिंदी गिनती नहीं बनती हैं तो आप पहले 1 to 50 hindi number सीख कर हिंदी गिनती सीखने की शुरुआत कर सकते हैं।

1 se 50 tak hindi ginti को आप जल्दी और आसानी से सीख सकते हैं और 1 to 50 in hindi की मदद से आपकी गिनती सीखने की शुरुआत हो सकती है।

बहुत से बच्चों से भी हिंदी गिनती नहीं आती है इसलिए यह लेख बच्चों के लिए भी बहुत ही उपयोगी है।

तो चलिए 1 to 50 hindi counting सीखते हैं।

1 से 50 तक हिंदी गिनती

Hindi and english numbers Hindi numbers in words English numbers in words
१ (1) एक (ek) One
२ (2) दो (do) Two
३ (3) तीन (teen) Three
४ (4) चार (chaar) Four
५ (5) पांच (paanch) Five
६ (6) छह (chhah) Six
७ (7) सात (saat) Seven
८ (8) आठ (aath) Eight
९ (9) नौ (nau) Nine
१० (10) दस (das) Ten
११ (11) ग्यारह (gyaarah) Eleven
१२ (12) बारह (baarah) Twelve
१३ (13) तेरह (terah) Thirteen
१४ (14) चौदह (chaudah) Fourteen
१५ (15) पंद्रह (pandrah) Fifteen
१६ (16) सोलह (solah) Sixteen
१७ (17) सत्रह (satrah) Seventeen
१८ (18) अठारह (athaarah) Eighteen
१९ (19) उन्नीस (unnees) Nineteen
२० (20) बीस (bees) Twenty
२१ (21) इक्कीस (ikkees) Twenty one
२२ (22) बाईस (baees) Twenty two
२३ (23) तेईस (teees) Twenty three
२४ (24) चौबीस (chaubees) Twenty four
२५ (25) पच्चीस (pachchees) Twenty five
२६ (26) छब्बीस (chhabbees) Twenty six
२७ (27) सत्ताईस (sattaees) Twenty seven
२८ (28) अट्ठाईस (atthaees) Twenty eight
२९ (29) उनतीस (unatees) Twenty nine
३० (30) तीस (tees) Thirty
३१ (31) इकतीस (ikatees) Thirty one
३२ (32) बत्तीस (battees) Thirty two
३३ (33) तैंतीस (taintees) Thirty three
३४ (34) चौंतीस (chauntees) Thirty four
३५ (35) पैंतीस (paintees) Thirty five
३६ (36) छत्तीस (chhattees) Thirty six
३७ (37) सैंतीस (saintees) Thirty seven
३८ (38) अड़तीस (adatees) Thirty eight
३९ (39) उनतालीस (unataalees) Thirty nine
४० (40) चालीस (chaalees) Forty
४१ (41) इकतालीस (ikataalees) Forty one
४२ (42) बयालीस (bayaalees) Forty two
४३ (43) तैंतालीस (taintaalees) Forty three
४४ (44) चवालीस (chavaalees) Forty four
४५ (45) पैंतालीस (paintaalees) Forty five
४६ (46) छियालीस (chhiyaalees) Forty six
४७ (47) सैंतालीस (saintaalees) Forty seven
४८ (48) अड़तालीस (adataalees) Forty eight
४९ (49) उनचास (unachaas) Forty nine
५० (50) पचास (pachaas) Fifty

1 to 50 हिंदी गिनती PDF

Conclusion

इस पोस्ट में आपको 1 से 50 तक हिंदी गिनती की पूरी जानकारी दे दी गयी है जिसकी मदद से आप आसानी से 1 to 50 hindi number counting सीख सकते हैं। इसके साथ यहाँ पर आपको 1 to 50 hindi number PDF भी मिल जाती है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।